जौनपुर (चंदवक) : पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा जौनपुर, के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर श्री बृजेश कुमार गौतम के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत श्री गौरव शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.07.23 को प्रभारी निरीक्षक श्री विजय शंकर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चन्दवक पुलिस द्वारा फरार चल रहे अभियुक्त इरफान पुत्र इसराइल निवासी थुन्ही थाना चंदवक जनपद जौनपुर को शरण देने वाले अभियुक्त इंजमाम शेख पुत्र अमीनुद्दीन उर्फ मक्खन निवासी म0नं0-SA22/101C पुराना पुल,थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को बजरंगनगर बाजार से गिरफ्तार किया गया। अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 150/23 धारा 216 भादवि थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1- प्रभारी निरीक्षक श्री विजय शंकर सिंह थाना चन्दवक जनपद जौनपुर ।
2- उ0नि0 रामविचार थाना चन्दवक जनपद जौनपुर ।
3- हे0का0 पंचम सोनकर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर ।
4- का0 पिन्टू गौड़ थाना चन्दवक जनपद जौनपुर ।
#UPPolice
#jaunpur news portal