जौनपुर । बता दे कि पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा जौनपुर द्वारा जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व साइबर क्राइम नोडल अधिकारी बृजेश कुमार के निर्देशन व पर्यवेक्षण में साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा साइबर क्राइम की पीड़िता श्रीमती अंजली मिश्रा निवासीनी छंगापुर थाना सुजानगंज के खाते में साइबर अपराधियों द्वारा ठगी की पुरी धनराशि वापस करायी गयी ।
जानकारी के अनुसार पीड़िता उपरोक्त अपना रेलवे टिकट को निरस्त करानें हेतु गुगल पर कस्टमर केयर नम्बर सर्च किया गया तो एक नम्बर प्राप्त हुआ जो कि साइबर फ्राड का था। आवेदिका का टिकट निरस्त करनें एवं रिफन्ड करनें के नाम पर यूपीआई डिटेल प्राप्त कर आवेदिका के खाते का सारा पैसा धोखे से ट्रान्सफर कर लिया था । जिसकी सूचना उपरोक्त द्वारा साइबर सेल को आनलाइन शिकायत करके दिया गया। इस सूचना पर साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्राड हुआ सारा पैसा होल्ड करा दिया गया था । दिनांक 09.07.2023 को आवेदिका का सारा पैसा खाते में वापस आने पर आवेदिका द्वारा यूपी पुलिस एवं जौनपुर पुलिस/साइबर सेल जौनपुर को धन्यवाद दिया।
साइबर सेल टीम जौनपुर-
1.हे0का0 ओपी जायसवाल साइबर सेल जनपद जौनपुर
2.का0 संग्राम सिंह यादव, साइबर सेल जनपद जौनपुर ।
3.का0 सत्यम गुप्ता ,साइबर सेल जौनपुर ।
04.का0 चन्दन कुमार यादव, साइबर सेल जौनपुर।
05.का0 सुगम साइबर सेल जौनपुर।
#UPPolice
#avpnews24
#jaunpurnewsportal