तेजीबाजार । पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष तेजीबाजार के नेतृत्व में मु0अ0सं0 92/2023 धारा 498ए/306 भादवि व ¾ डीपी एक्ट (दहेज प्रताड़ना) में वांछित अभियुक्त कुलदीप खरवार पुत्र राजेश खरवार निवासी खुन्शापुर थाना तेजीबाजार जौनपुर को दिनांक 28/07/2023 को समय 09.45 बजे उसके निवास ग्राम खुन्शापुर से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. व0उ0नि0 श्री अनिल कुमार, थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर
2. उ0नि0 श्री विनोद कुमार शर्मा, थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर
3. हे0का0 कुलदीप कुमार, थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर
4. का0 श्यामू कुमार चौहान, थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर