Type Here to Get Search Results !

समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर लगी दिखाई दी , इस बार PDA सरकार की होर्डिंग।



लखनऊ : लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगी है, जिसमें होर्डिंग में लिखा है।

"इस बार PDA सरकार"

इस होर्डिंग के बाद से यूपी के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है।

जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक मुस्लिमों को साथ लेकर बीजेपी की अगुवाई वाली NDA को हराने का फॉर्मूला दे रही है. विपक्षी एकता की सुगबुगाहट के बाद अब यह होर्डिंग चर्चा का विषय बनी हुई है।

होर्डिंग में दलितों के मसीहा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर, ओबीसी राम मनोहर लोहिया और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और जनेश्वर मिश्रा की तस्वीर लगी है. संकेतों में ही समाजवादी पार्टी ने पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यक मुस्लिमों के सहारे 2024 के चुनावी समर में उतरने का प्लान बना लिया है।

उधर समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर लगी होर्डिंग पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि PDA समाजवादी पार्टी की कंप्यूटर की सोच है. उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी की भारी जीत होने वाली है. जनता ने समाजवादी पार्टी को नकार दिया है. साथ ही कहा कि विपक्षी गठबंधन का कोई मतलब ही नहीं है क्योंकि एक बार फिर 2024 में NDA की ही सरकार बनेगी।


हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +