अपने मन पसंद की खबरें खोजें

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की तबियत हुई खराब । Seema Haidar


image


नोएडा । नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर इस समय सुर्खियों में छाई हुई है। 

आपको बता दे कि मिली जानकारी के मुताबिक सीमा हैदर की तबीयत शुक्रवार की दोपहर खराब हुई। जिसके बाद सीमा हैदर को डॉक्टर की निगरानी में इलाज शुरू करवाया गया। आपको बता दें कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर, उसके भारतीय पति सचिन और ससुर नेत्रपाल से लम्बे  दिनों से यूपी एटीएस टीम ने पूछताछ की थी। कई दिनों तक तीनों से पूछताछ एटीएस के बाद केंद्रीय एजेंसियों ने भी की है। सीमा हैदर के खिलाफ कुछ अहम सबूत एटीएस को हाथ लगे हैं, जिसके बारे में ही पूछताछ की गई।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile