उत्तर प्रदेश । चंदौली के पुलिस अधीक्षक बनाए गए विनीत जायसवाल का रविवार को हुआ तबादला निरस्त कर दिया गया।
आपको बता दे कि योगी सरकार ने सोमवार को देर रात तीन आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। जिसमे चंदौली के एसपी बनाए गए विनीत जायसवाल का ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी 112 में तैनात ए. एलिजरसन को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है, और इसके अलावा नोएडा कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त मीनाक्षी कात्यायन को भदोही का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं भदोही के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वितीय को चंदौली का एसपी बनाया गया है।