अपने मन पसंद की खबरें खोजें

UP NEWS : पति की दूसरी शादी से नाराज पत्नी ने बेटी और भतीजी का काटा गला और खुद की काटी नस, हालात गम्भीर


सांकेतिक चित्र

उत्तर प्रदेश । जनपद भदोही स्थित थाना औराई क्षेत्र के सहसेपुर गांव मे 31 जुलाई को जब पत्नी ने पति की दूसरी शादी की बात सुनी तो पत्नी प्रीति ने विरोध जताया तो पति ने उसकी पिटाई कर दी।

आपको बता दे कि इस मामले से नाराज होकर प्रीति ने ऐसा कदम उठाया कि लोगो की रूह कांप उठी।

मिली जानकारी के अनुसार जब कमरे में सो रही ननद की 10 साल की बेटी फ्रूटी व अपनी एक साल की बेटी सौम्या का किचन में इस्तेमाल होने वाला चाकू से गले पर वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और वह खुद को अपने हाथ की नस काट ली। जब परिवार वाले ने यह दृश्य देखा तो शोर मचाया, आसपास के लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी किसी ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पुलिस पहुच कर तीनों को लेकर औराई ट्रामा सेंटर पहुंची। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने फ्रूटी व सौम्या को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रीति का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है। दोनों बच्चियों की हालत गम्भीर बतायी जा रही है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile