- फोटो - |
उत्तरप्रदेश। जनपद बदायूं ब्लाक कादरचौक के क्षेत्र ग्राम मुस्कारा से है जो अपनी भैंस चराने गई दो किशोरी सरस्वती पुत्री जय सिंह उम्र 13 वर्ष व नन्ही पुत्री ज्ञान सिंह 11 वर्ष भैस चराने गई थी ।
मिली जानकारी के अनुसार उनके साथ एक उनका चचेरा भाई था जिसने देखा कि दोनों किशोरी पानी में डूब रही हैं । यह देख भाई ने रोते चिल्लाते भगत हुआ घर पर आकर सूचना दी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों ने काफी मशक्कत के बाद लगभग 3 घंटे लगातार खोज करने के बाद किशोरियों की लाश को बरामद किया गया जिसमें बरामद करने मैं अहम भूमिका निभाने वाले नरेंद्र अमित भूडा भदरोल निवासी,व धान सिंह एवं शायद खान नानाखेड़ा निवासी के 7 आदि ग्रामीणों के सहयोग से लाशो को बरामद की गई हैं । ग्राम प्रधान परमजीत की सूचना के अनुसार मौके पर नयाव तहसीलदार के साथ लेखपाल प्रमोद शर्मा ,नरेंद्र सिंह संग्रह अनुसेवक लेखपाल रिजवान व सौदान सिंह व थाना कादरचौक पुलिस बल मौजूद रहा।
वीडियो देखें 👇
https://shuru.page.link/oiVMbzkwJ8gWVWSC6