केराकत , जौनपुर । अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में थाना केराकत पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-294/22 धारा-147/149/149/34/307 भादवि0 व मु0अ0सं0-308/22 धारा-307 भादवि0 थाना केराकत जौनपुर से सम्बन्धित पच्चीस हजार रुपये के वांछित इनामियाँ अभियुक्त अंकुर यादव पुत्र अशोक यादव निवासी पसेवा थाना केराकत जनपद जौनपुर को कचहरी चौराहा सदर जौनपुर के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजा गया।
25000 रुपये के इनामियां वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
अगस्त 09, 2023