बता दे कि कार्य प्रगति पर है शिव लिंग व महादेव जी की मूर्ती बजरंगबलि हनुमान जी की मूर्ती ब्लाक के मनरेगा के लेखाकार रचित कपूर के सहयोग व ग्राम प्रधानो का सहयोग और रोजगार सेवको के सहयोग से लाया गया ।
बता दे कि ग्राम प्रधान रामसरन सरोज प्रधान निधि से बच्चो का झूला सुबह योगा करने के लिए कई प्रकार की मशीने लाया गया है वही तालाब में दो नाव आयी है गांव के बच्चे बुजुर्ग नाव में बैठ कर आनन्द का लुफ्त उठा रहे है और खुशी से सब के चहरे खिल उठे है वही मनरेगा के लेखाकार रचित कपूर ने बताया कि जब प्रधान मंत्री अमृत मान सरोवर योजना आयी तो इस परौवां गांव का लुक और सुंदरता को देखते हुए चयन किया गया और इस कार्य के लिए ग्राम प्रधान को प्रेरित किया गया अब इसको इतना स्वरूप देदिया जायेगा कि यह पर्यटन स्थल से कम नहीं होगा ग्राम प्रधान और लेखाकार रचितकपूर ने बताया कि जन जन के सहयोग से इस अमृत मान सरोवर को ब्लाक में नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में यह बिख्यात हो। इस कार्य से सभी गांव के लोग अत्यंत खुशी जाहिर कर रहे है।