अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर न्यूज़ : 04 किलो 725 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार




मड़ियाहूं , जौनपुर । अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ  चोब सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र.नि. सुधीर कुमार आर्या के नेतृत्व में दिनांक- 03.08.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर रजमलपुर मेंहदीगंज मोड के पास से एक अभियुक्त नसीम अहमद पुत्र सलाउद्दीन नि. चकरबिया थाना मडियाहूँ, जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 04 किलो 725 ग्राम गांजा बरामद हुआ । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 192/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना मड़ियाहूँ पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।





Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile