एल्विश यादव ने इस शो को जीत लिया और एल्विश को जनता ने भर भर के प्यार दिया जिससे वे अभिषेक मल्हान से भी ज्यादा वोट पाए प्राप्त की। अभिषेक और एल्विश के बीच तगड़ा घमासान देखने के लिए मिली है। सल्लू भाई के विनर बनाने से पहले ही जनता ने अंदाजा लगा लिया था कि शो में एल्विश यादव जीतेंगे।
Photo Credit - Jio Cinema |
बता दे कि एल्विश यादव एक वादा किया था जो निभाया उन्हेंने Bigg Boss OTT 2 को जीतने के बाद ट्रॉफी को अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी को डेडिकेट की।
वही बताते चले कि यूटूबर एल्विश यादव का नाम पहले से ही सामने आ रहा था। हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एल्विश यादव की जीत पर सेलिब्रेशन चल रहा है।वही जीत हासिल करने के बाद एल्विश यादव को 'बिग बॉस ओटीटी 2' की ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपये का कैश प्राइज भी मिला। दूसरे नम्बर पर रहे अभिषेक मल्हन और जबकि मनीषा रानी तीसरे नंबर पर रहीं।
ट्रॉफी हाथ मे लिए एल्विश यादव |
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिग बॉस के लगभग 17 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं देखने को मिला,जो कोई वाइल्डकार्ड शो जीता हो लेकि इस बार एल्विश यादव ने यह कर कर दिखा दिया।