JAUNPUR NEWS : बदलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बटाऊबीर चौक के नजदीक अनियंत्रित ट्रक ने मैजिक गाड़ी , मोटरसाइकिल समेत को टक्कर मारते हुए स्कूटी सवार को रौंद दिया।
आपको बता दे कि स्कूटी सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगो एवं पुलिस द्वारा घायल महिला को अस्पताल लाया गया जहाँ उसे एंबुलेंस पर जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। भागने के प्रयास कर रही ट्रक को पुलिस ने पकड़कर कब्जे में ले लिया है।
आपको बता दे कि वही दूसरी घटना में बदलापुर थाना अंतर्गत के फत्तूपुर ढाबा के समीप एन एच 731 पर पैदल सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मजदूर मानापुर जिला सीतापुर का निवासी बताया जाता है।