महराजगंज,जौनपुर। क्षेत्र के केवटली स्थित इंग्लिश मीडियम पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत गाजे बाजे के साथ हाथ में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी किया । प्रभात फेरी का शुभारंभ प्रधानाध्यापक राम सबद के नेतृत्व में विद्यालय से निकालते हुए पूरे बाजार मेन रोड होते हुए बच्चे ड्रम बजाते हुए भारत माता की जय वन्दे मातरम के नारे लगाते हुए भ्रमण किया। मौके पर अध्यापक कमलेश ओमप्रकाश सहित प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश सेठ सहित विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत हाथ मे तिरंगा लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया प्रभात फेरी
अगस्त 13, 2023