अपने मन पसंद की खबरें खोजें

पुलिस ने अवैध असलहा और कारतूस के साथ रील्स और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार


फ़ोटो क्रेडिट - जौनपुर पुलिस




बक्सा,जौनपुर । थानाध्यक्ष बक्सा मय हमराह लखऊआ बाजार में चेकिंग  संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वांछित अपराधियों/वारंटियों में मामूर थे। विगत कई दिनों से सोशल मिडिया पर वायरल वीडियो/फोटो जिसमें अभियुक्त द्वारा अवैध असलहा व कारतूस के साथ रील बनाया गया था, जिसकी तलाश सरगर्मी के साथ की जा रही थी, कि मुखबिर खास द्वारा यह सूचना दी गयी कि जिस अभियुक्त ने अवैध तमंचा व कारतूस  के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाली थी वह इस समय असलहा व कारतूस के साथ ग्राम सडेरी स्थित बंद गैस गोदाम के पास है, सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम द्वारा ग्राम सडेरी स्थित बंद गैस गोदाम की बाउण्ड्री के पास से अवनीश सिंह पुत्र श्याम नारायण सिंह निवासी सडेरी थाना बक्सा, जौनपुर को को गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी से एक तमंचा 0.315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, अवैध/नाजायज असलहे की बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-207/23 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम-


1.श्री विवेक कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष थाना बक्सा, जौनपुर। 

2.उ0नि0 विजय शंकर यादव, थाना बक्सा, जौनपुर। 

3.हे0का0 संतोष यादव थाना बक्सा, जौनपुर।

4.हे0का0 विनोद सिंह थाना बक्सा, जौनपुर।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile