बदलापुर । पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर, अशोक कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण मे थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 31.07.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 220/23 धारा 376/504/506 भादवि में वांछित अभियुक्त अंसार खान पुत्र चाँद निवासी एकारी थाना थरियांव जनपद फतेहपुर को चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर पूरालाल नहर पुलिया के पास से दिनांक-01.08.2023 को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1. प्र0नि0 अवनीश कुमार राय थाना बदलापुर जौनपुर
2. हे0का0 शैलेन्द्र यादव ,का0 सम्राट गौड़,का0 शशि चौहान थाना बदलापुर, जौनपुर।