Jaunpur : अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जलालपुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर से सम्बंधित अभियुक्त निसार अहमद व महबूब अहमद की सम्पत्ति को पुलिस ने बुधवार को कुर्क कर लिया। कुर्क की गई सम्पत्ति एक करोड़ सात लाख सत्तर हजार रुपये है।
बता दे कि पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि आरोपी निसार अहमद निवासी पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर द्वारा अपराध से अर्जित की गई। संपत्ति बाइक व अभियुक्त महबूब अहमद निवासी ग्राम पटेला थाना खुटहन जौनपुर के द्वारा अपराध से अर्जित की गई सम्पत्ति मकान, ट्रक बाइक जब्त किया गया।