मुंगराबादशाहपुर । जनपद जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतहरिया गांव में विद्युत मोटर स्टार्ट करते समय करेंट लगने से किसान की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतहरिया निवासी सुरेंद्र सिंह 61 वर्ष घर में रहकर किसानी का कार्य करते हैं। बता दे कि उनके घर से कुछ कदम दूरी पर खेतों की सिंचाई के लिए बिजली की मोटर पम्प लगा रखा है। जहाँ गुरुवार की देर रात्रि वह अपने बिस्तर से उठकर खेतों में पानी सिंचाई के लिए मोटर पम्प को चालू करने लगे जैसे ही वह मोटर स्टार्टर के बटन पर हाथ लगाया उसी में वह चिपक गये। बता दे कि जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिवार वालो को चिंता हुई और वो लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि सुरेंद्र सिंह गिरे पड़े थे। बिजली को बंद करके आनन फानन में उन्हें सीएचसी सतहरिया में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया।