AVP NEWS 24 : जनपद जौनपुर के अंतर्गत बदलापुर तहसील क्षेत्र के करनपुर गांव में रविवार की रात्रि एक विवाहिता को सर्पदंश से मौत हो गई। जब परिवार वालो ने मौत की खबर सुनी तो परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी सुदामा गुप्ता (25 वर्ष) पत्नी धीरज गुप्ता रविवार रात्रि खाना खाने के बाद फ्रिज से ठंडा पानी पीने के लिए निकाल ही रही थी कि इसी दौरान फ्रिज के नीचे से निकल कर सांप ने विवाहिता को काट लिया। बता दे कि परिजनों ने विवाहिता को बचाने का तमाम प्रयाश किया, लेकिन कोई सफलता नही मिली और विवाहिता की मौत हो गई। परिवार वालो ने बताया कि सुदामा की शादी 14 महीने पूर्व धीरज गुप्ता से हुई थी।