पुलिस के अनुसार, पीड़िता की मां ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश को लेकर 14 अगस्त की रात करीब 11 बजे गांव के ही विपक्षियों ने पुत्री को घर से ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। उसके चिल्लाने पर आरोपी छोड़कर भाग गए। इस मामले में पुलिस ने एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उसी आधार पर कोटवा के नाला के पास से बुधवार की शाम को नामजद आरोपी बिक्की उर्फ विवेक बिन्द पुत्र रामधनी बिन्द ,आशीष कुमार बिन्द पुत्र शेषमणी बिन्द, प्रदीप कुमार बिन्द उर्फ गोरे पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, पप्पू बिन्द पुत्र रामनिरंजन, शेषमणी बिन्द पुत्र रामदवर बिन्द, विनोद कुमार बिन्द पुत्र अवधेश बिन्द को कोटवा नहर के पास दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त विक्की उर्फ विवेक तथा आशीष कुमार उपरोक्त भागने की फिराक में नहर में कूद गयें, जिसे विक्की उर्फ विवेक के बायें पैर व आशीष के दायें पैर में चोटें आयी है तथा शेष फरार अभियुक्त प्रमोद कुमार बिन्द पुत्र मुन्नीलाल बिन्द नि0 रसुलपुर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर की गिरफ्तार दिनांक 17.08.2023 को रोडवेज बस स्टैण्ड से की गयी । वही सीओ अतर सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।
JAUNPUR NEWS : दलित युवती से दुष्कर्म के प्रयास मामले में सात आरोपी गिरफ्तार
अगस्त 18, 2023
मछलीशहर (जौनपुर) । दलित युवती को घर से उठाकर जबरदस्ती गन्ने के खेत में ले जाने और वहां उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश किए जाने के मामले में पुलिस ने नामजद 7 अभियुक्तगण को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार 5 आरोपियों को तो बुधवार को ही पकड़ा गया था। दो को गुरुवार को गिरफ्तार करते हुए सभी का चालान कर दिया गया।