बदलापुर, जौनपुर । बता दे कि अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शैलेन्द्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर अशोक कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बदलापुर अवनीश कुमार राय के कुशल संचालन मे थाना बदलापुर की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व तलाश वांक्षित अपराधी की सघन चेकिंग के दौरान मुखबीर से प्राप्त सूचना पर सरोखनपुर अन्डरपास पुलिया के बहद ग्राम सरोखनपुर के पास से अभियुक्त जितेन्द्र पाण्डेय उर्फ भोला पुत्र घनश्याम पाण्डेय निवासी ऊदपुर गेल्हवा दाऊदपुर थाना बदलापुर जौनपुर के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
वही पुलिस वालो ने पहचान किया कि इसी व्यक्ति का अवैध असलहे के साथ विडियो व फोटो वायरल हुआ था । अभियुक्त जितेन्द्र पाण्डेय उर्फ भोला उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 02.08.23 को हिरासत पुलिस में लिया गया । बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।