जौनपुर । बक्शा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखौवा मार्केट में आज्ञात वाहन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दे कि घटना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक लिखा पढ़ी में जुट गई। वहीं थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि विलियम टिर्की हरिहरपुर जमतोली रांची निवासी मजदूर थाना क्षेत्र के उटरुकला गांव में मजदूरी करता था। उक्त मजदूर लखौवा मार्केट में दिन शनिवार कि सुबह सड़क पर मृत देखा गया। जहाँ अज्ञात युवक की पहचान दो-तीन घण्टे बाद हो सकी। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिवारजनों को सूचना दे दी गई है।