वहीं परिजनों ने बताया कि वह मुंगराबादशाहपुर चौराहे से अपने एक परिचित के ट्रक पर बैठा और फूलपुर उतर गया। बता दे कि युवक फूलपुर से वह अपनी ससुराल सिकंदरा जाने के लिए निकला और कुछ देर बाद उस युवक का मोबाइल फ़ोन बंद हो गया। जब घरवालों ने उसके मोबाइल पर बात करने के लिए फोन किया तो उस युवक का मोबाइल फ़ोन बंद मिला। फोन बंद होने से परिजन घबराने लगे, फिर घरवालो ने युवक के ससुराल के लोगों से संपर्क किया गया तो ससुराल के लोगो ने बताया कि सिकंदर राईन अभी यहां नहीं पहुंचा है। परिवार वालो को चिंता सताने लगी और परिजन रात भर उसे खोजते रहे। बता दे कि मंगलवार की सुबह उसी युवक की लाश फूलपुर सिकंदरा रोड पर झाड़ी में मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने संदिग्ध हाल में हुई मौत बताया। ऐसे में पुलिस मामले की जांच कर रही है।
JAUNPUR NEWS : ससुराल में पत्नी से मिलने गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, युवक की झाड़ी में मिली लाश
अगस्त 17, 2023
बादशाहपुर (जौनपुर)। ससुराल में पत्नी से मिलने गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बता दे कि थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहल्ला पकड़ी गोदाम निवासी सिकंदर (30 वर्ष) पुत्र जब्बार राईन सोमवार की रात्रि लगभग 10 बजे के आसपास अपनी ससुराल सिकंदरा फूलपुर प्रयागराज जा रहा था।