सुइथाकला (जौनपुर)। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी। बता दे कि उन्होंने कहा कि जब से केंद्र व प्रदेश में बीजेपी की सरकार आयी है, तब से लगातार विकास कार्य तेजी से हो रहा है। बता दे की पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर शनिवार को शाहगंज विधानसभा सभा क्षेत्र अंतर्गत सवायन पूराराम सिंह निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश वर्मा के आवास पर स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुचे थे।
सोनकर ने कहा कि प्रदेश सरकार की सख्त नियम के कारण अपराध तेजी से कम हुआ है। वही समाजवादी पार्टी के बारे में चर्चा करते हुआ कहा कि समाजवादी पार्टी अब पहले जैसी पार्टी नहीं रह गयी है। सपा अब तो अखिलेश यादव की हो गयी है। उन्होंने कहा कि जब से मैं भाजपा में आया , तब से बहुत सुकून मिल रहा है। इस मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह, विधानसभा संयोजक जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, राजेश उपाध्याय, प्रधान मनोज यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा तिवारी मौजूद रहे ।