शाहजहांपुर : कांट थाना क्षेत्र में सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हो गई। परीजनो ने अंधविश्वास में कई घन्टें तक शव को गोबर में दबाय रखा।
कांट थानाक्षेत्र के रावतपुर गांव निवासी मंगल अन्य घरवालों के साथ क्षेत्र के ही जराबन गांव में झोपड़ी डालकर रहते है। उनकी 6 बर्षीय बेटी अंशिका को सांप ने काट लिया। अंशिका की चीख सुनकर घरवाले भी जाग गए। अंशिका को लेकर राजकीय मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे जहां डक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया लेकिन उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद परिजन शव को घर ले आए। झाड़-फूंक करने वालों के कहने पर परिवार वालों ने बच्ची के शव को गोबर में दबा दिया और चारों तरफ नीम की पत्तियां डाल दी। परिजनों को उम्मीद थी कि उनकी बच्ची जिंदा हो जाएगी। कई घण्टे तक शव गोबर में दवा रहा।जिसे देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गई। वहीं लोगो के समझने बुझाने के बाद जैसे तैसे परीजनो माने और फिर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।