भदोही : आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के खिलाफ वाट्सएस ग्रुप में अपशब्दों एवम अभद्र भाषा का उपयोग कर मैसेज पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया और ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार कर लिया है और बता दे कि मैसेज पोस्ट करने वाला अभी फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए दिन शनिवार को शहर के जलालपुर निवासी वाट्सएप ग्रुप एडमिन शहाबुद्दीन अंसारी व अभद्र टिप्पणी मैसेज करने वाले औराई थाना क्षेत्र के कुरौना मुस्लिम अंसारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
वही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि नगर पालिका परिषद भदोही नामक वाट्सएप ग्रुप में मुस्लिम अंसारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए मैसेज किया था। उन्होंने बताया कि मीडिया सेल ने इसका संज्ञान लेते हुए उन्हें फारवर्ड किया। इस पर ग्रुप एडमिन व मैसेज पोस्ट करने वाले खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।