AVP NEWS 24 । प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनार (Mirzapur) के जंगल महल में सौर ऊर्जा से चलने वाला 220 केवी उपकेंद्र का निर्माण होगा।
बताते चले कि पूरे पूर्वांचल में सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला यह प्रथम उपकेंद्र होगा। जहां इस उपकेन्द्र से 33/11 केवी के चार उपकेंद्रों और औद्योगिक इकाइयों को बिजली देंगे, और बची हुई शेष बिजली ग्रिड में भेज दी जाएगी। जिससे पूरे चुनार व अहरौरा इलाके की बिजली आपूर्ति अच्छे और बेहतर तरीके से मिल सके।
बता दे कि जंगल महल में जमीन मिल जाने के बाद ट्रांसमिशन ने 221 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। कर्मनाशा के पास से एक अतिरिक्त लाइन भी टैप की जाएगी।