आयोध्या न्यूज़ (Ayodhya)। बता दे कि रामनगरी अयोध्या को देश के प्रथम मंदिर संग्रहालय की सौगात मिलने जा रही है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल व डीएम नितीश कुमार को इस म्यूजियम को जल्द बनाने के निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व अफसरों से अयोध्या में चल रही विकास योजनाओं की भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई बैठक में पीएम ने मंदिर निर्माण की प्रगति भी जानी। वही डीएम नितीश कुमार ने बताया कि पीएम को प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिया कि अयोध्या में श्रद्धालुओं को कम से कम एक ऐसी जगह मिले जहां देश के प्रसिद्ध मंदिरों के इतिहास, निर्माण व वास्तुकला अन्य विशिष्टता के बारे में चित्रों, भित्ति चित्रों के माध्यम से दर्शाया जाए।डीएम नितीश कुमार ने बताया कि हम लौटते ही इसके लिए लगभग 10 एकड़ जमीन की तलाश करके काम शुरू करेंगे।