रिपोर्ट - अमित कुमार पांडेय
बदलापुर,जौनपुर । बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के घनश्यामपुर भटेहरा गांव निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ कार्य कर्ता बदलापुर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष व श्री बजरंग इंटर कालेज के पूर्व लेखाकार पं0 कमला प्रसाद तिवारी की, इलाज के उपरांत मुंबई से घर वापस होने पर उन्हें देखने के लिये चाहने वालों का ताँता लगा हुआ है।शिक्षा जगत से जुड़े लोग जहां प्रतिदिन कुशल क्षेम लेने उनके आवास पर आवा जाही जुटे हैं।वहीं राजनीति के धुरंधर भी अपने वरिष्ठ कार्यकर्ता के दीर्घायु की कामना मन में संजोये दीदार करने पहुंच रहे हैं।इसी क्रम में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व लोक सभा प्रत्याशी देव व्रत मिश्र व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार विभाग महासचिव जयशंकर दुबे ने वरिष्ठ कार्यकर्ता के पैतृक आवास पहुंच कर कुशल क्षेम लिया और शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
बताते चलें कि बीमारी के चलते लगातार स्वास्थ्य में गिरावट के चलते बड़े बाबू 4अगस्त को इलाज हेतु मुंबई गये थे। नाना वटी अस्पताल में इलाज करवाने के पश्चात 22 सितंबर को घर वापस आये हैं। मौक़े पर महात्मा जैनेंद्र तिवारी अच्छे लाल हरिजन श्यामलाल शर्मा, अनुराग, रमाकांत, जोखन प्रसाद, संजय मिश्रा, आर्यन, सुजल, सुजल सहित अन्य मौजूद रहे।