अपने मन पसंद की खबरें खोजें

महराजगंज , जौनपुर : बारावफात का निकाला गया जुलूस,पुलिस रही मुस्तैद



रिपोर्ट - अमित कुमार पांडेय

महराजगंज । क्षेत्र के राजाबाजार,लमहन व महराजगंज बाजार में गुरुवार को धूमधाम से बारावफात का जुलूस निकाला गया।इस दौरान जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया।जुलूस में शामिल कमेटी के प्रमुख अपने अपने जुलूस के साथ इकट्ठा हुए पूरे कस्बे में होते हुए जुलूस वापस अपनी जगह पर पहुँचा।सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह,एसडीम बदलापुर, महराजगंज थाना प्रभारी दीनानाथ पांडे और पुलिस टीम के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile