जौनपुर न्यूज़ : यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र में विराट कुस्ती दंगल का आयोजन हरिलालिका तीज के शुभ अवसर हर साल की तरह इस साल भी आयोजित किया गया। वही मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मन्त्री शैलेंद्र यादव ललई ,पूर्व मन्त्री वर्तमान विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय ने फीता काटकर आयोजन किया गया। धर्मापुर जौनपुर के पहलवान अजय यादव, वाराणसी अजगरा के पहलवान शिवम यादव ने हाथ मिलाया और कुस्ती का शुभारंभ हुआ , जिसमें अजगरा वाराणसी के पहलवान शिवम ने अजय यादव को पटकनी देकर विजयी घोषित हुए।
विराट कुस्ती दंगल में वाराणसी, बलिया ,आजमगढ़, गाजीपुर व जौनपुर के तमाम पहलवान उपस्थित रहे। पूर्व मन्त्री डा.के.पी.यादव के पुत्र विवेक रंजन यादव, प्रदेश सचिव व नीरज यादव पहलवान व सपा नेता ने भी हाथ मिलाकर कुस्ती का शुभारंभ किया।
कुस्ती दंगल के आयोजक धर्मापुर के प्रधान जयहिंद यादव ने किया उन्होंने आये हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। दंगल के कमेटी सदस्यों के रूप में कमला पहलवान ,सुरेन्द्र पहलवान, मग्घू पहलवान, कमलेश पहलवान, सभाजीत पहलवान, अशोक पहलवान, सुबास पहलवान, चन्द्रशेखर पहलवान आदि लोगों ने दंगल के कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।