बता दे कि कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल Cricket स्टेडियम में कप्तान रोहित शर्मा (India) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय किया। वही भारतीय टीम 50 Over भी नहीं खेल पाई। टीम इंडिया 48.5 ओवर में 266 रन पर सिमट गई। बता दे कि जैसे ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पारी आयी वैसे ही बारिश आगयी जिसके कारण शुरू नहीं हो पाई। वही अंपायरों ने काफी देर तक Wait किया लेकिन बारिश बन्द न हुई जिसके बाद दोनों कप्तानों से बात की और मैच को रद्द घोषित कर दिया।
टीम इंडिया के खेलने के बाद जमकर हुई बारिश, जिसके बाद मैच को करना पड़ा रद्द
भारतीय टीम की बल्लेबाजी के बाद पाकिस्तान की टीम को रन चेज करने के लिए उतरना था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जैसे ही पाकिस्तान की टीम की पारी आयी वैसे ही बारिश रुक-रुक होने लगी जिसके कारण अंपायरों ने कई बार निरीक्षण भी किया। फैंस को उम्मीद थी कि कम से कम 20 Over का भी मैच होगा। बारिश ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। लगातार बारिश को देखते हुए अंपायरों ने दोनों कप्तानों से बात की। फिर मैच रद्द करने पर सहमति बन गई। जिसके बाद पाकिस्तान को नहीं मिल पाया बल्लेबाजी का मौका और बेनतीजा रह गया क्रिकेट मैच