सुजानगंज । जनपद जौनपुर थाना सुजानगंज अंतर्गत क्षेत्र एक गांव में नाबालिक लड़की से उसके पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां ने सुजानगंज थाने पर तहरीर दी लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी।
इस मामले को लेकर नाबालिक लड़की की मां ने पुलिस अधीक्षक से भी न्याय की गुहार लगाई थी।
वही पुलिस की इस लापरवाही को 'हिन्दुस्तान' ने शुक्रवार के संस्करण में प्रकाशित किया। जिसका परिणाम रहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता की मां ने पड़ोसी युवक पर अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ झाड़ी में दुष्कर्म करने का आरोप लगा रही थी। जब पीड़िता की मां पड़ोसी युवक से पूछने गई तो आरोपी युवक उसको मारा पीटा और सोने का लाकेट तथा मोबाइल छीन लिया। नाबालिक पीड़िता की मां बुधवार की रात करीब 10 बजे तक थाने पर बैठी रही लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पहले तो थानाध्यक्ष सैय्यद हुसैन मुंतजर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फर्जी लग रहा है।