दोनों अभियुक्तों ने बताया कि मै उडीसा से माल लाकर वाराणसी होते हुए सुल्तानपुर ले जाकर बेचता हूँ।दिनांक-25.09.2023 को उडीसा से माल लाकर वाराणसी से सुल्तानपुर जाते वक्त पुलिस टीम द्वारा हरिहरपुर बार्डर थाना सिंगरामऊ से अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों ने बताया कि इसके पहले भी हम लोग कई बार अवैध मादक पदार्थ गांजा लाकर बेच चुके थे। दोनों अभियुक्त पुलिस से माफी मांगते हुए कहा कि साहब हम लोगो से गलती हो गयी है इस बार छोड दिजिए कहते हुए अपने कृत्य पर दोनो व्यक्ति मांफी मांग रहे है।
पुलिस ने उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना सिंगरामऊ में मु0अ0सं0- 83/23 धारा- 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट 1985 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1-निरीक्षक विवेक सिंह यादव, ए0एन0टी0एफ0 आपरेशनल युनिट लखनऊ।
2-हे0का0 मो0 खालिद, हे0का0 संदीप सिंह, हे0का0 दीपक सिंह, हे0का0 संगम पटेल, ए0एन0टी0एफ0 आपरेशनल युनिट लखनऊ व सर्विलांश टीम ए0एन0टी0एफ0 मुख्यालय लखनऊ।
1.थानाध्यक्ष कमलेश कन्नौजिया थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
2-का0 अरविन्द मिश्रा,का0 नौशाद हुसैन, का0 रोहित यादव, का0 सोमेश्वर सिंह थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।