जौनपुर । सड़क दुर्घटना में मृत सिपाही संतोष कुमार तिवारी निवासी बलिया की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी रिंकी तिवारी को पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत 40 लाख रुपये का चेक शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा ने दिया।
बताते चले कि सरायख्वाजा थाने में तैनात रहे संतोष कुमार तिवारी गतदिवस राजकीय कार्य से आजमगढ़ गए थे। 31 दिसंबर 2022 को वापस लौटते समय आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में संतोष कुमार तिवारी की मौत हो गई थी । उक्त कर्मी का पुलिस सैलरी पैकेज के अन्तर्गत भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा जौनपुर में वेतनीय खाता संचालित था। मृत्यु के पश्चात दुर्घटना बीमा का प्रस्ताव तैयार कर भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के माध्यम से बीमा कंपनी को भेजा गया था। भारतीय स्टेट बँक व बीमा कंपनी द्वारा मृत संतोष कुमार तिवारी की आश्रित पत्नी रिकी तिवारी के नाम 40 लाख रुपये का चेक जारी किया था।
इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कुमार सिंह, एएसपी सिटी ब्रजेश कुमार एवं एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय प्रबन्धक ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की ओर से सैलरी पैकेज खाताधारकों को कई लाभ दिये जाते हैं उसी में निशुल्क दुर्घटना योगा भी है। बैंक ने पुलिस सेलरी पैकेज के अंतर्गत दुर्घटना बीमा लाभ को बढ़ा कर वर्तमान में 75 लाख व वायु दुर्घटना में मृत्यु होने पर 1 करोड़ कर दिया है। शाखा प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार ने आभार व्यक्त किया।