केराकत ( jaunpur) । थाना चंदवक क्षेत्र अंतर्गत कोइलारी गांव में भीटा खाते की जमीन की जगह पर बने मकानों को SDM नेहा मिश्रा के निर्देश पर रविवार को बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया। बता दे कि प्रशासन की इस कार्रवाई से गांव के लोगों में हड़कम्प मच गया। वही इस कार्रवाई से लोगो मे नए नए तरीके की बाते निकल कर आने लगा।
बता दे कि चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइलारी गांव निवासी जैकेश कुमार ने एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा के यहां प्रार्थना दिया था। जैकेश कुमार ने प्रार्थना पत्र में गांव के ही कैलाश सिंह पर भीटा खाते की जमीन पर निर्माण करवा लेने का आरोप लगाया था। जब इस पूरे प्रकरण को उपजिलाधिकारी ने जांच करवाई तो आरोप सही निकला। रविवार की दोपहर में उपजिलाधिकारी केराकत नेहा मिश्रा के निर्देश पर तहसीलदार केराकत मूसा राम अपनी टीम के साथ गांव में पहुचे और निर्माण को जेसीबी से गिरवा दिया।