अपने मन पसंद की खबरें खोजें

JAUNPUR NEWS : मंदिर में रखी गयी दान पेटी का ताला तोड़कर निकाली गई रकम, पुलिस ने कराया वापस



जौनपुर । जनपद अंतर्गत मुंगराबादशाहपुर नगर के गजराजगंज मोहल्ले में स्थित भगवान श्री गणेश के मंदिर में रखी गई दान पेटी का कुछ लोगो द्वारा ताला तोड़कर निकाली गई दान राशि को मौके पर पहुंची पुलिस ने वापस दान पेटी में जमा करा दिया।

बता दे कि नगर के गजराजगंज मोहल्ले में भगवान श्री गणेश का मंदिर है जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग दर्शन पूजन करते हैं। बीती रात को मंदिर परिसर में रखी गई दान पेटी का ताला कुछ लोगों द्वारा तोड़कर उसमें मिली रकम को साफ कर दिया। जिसकी सूचना मोहल्ला निवासी राजेश गुप्ता ने डायल 112 नंबर पर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल पुलिस ने आरोपियों से दान पेटी से निकाली गई रकम को दान पेटी में जमा कराने के साथ ही कड़ी हिदायत देते हुए दुबारा ऐसा करने पर विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile