Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : नि:शुल्क होमियोपैथिक शिविर में चार सौ मरीजों का हुआ उपचार

रिपोर्ट - अमित कुमार पांडेय 

बदलापुर (जौनपुर) । क्षेत्र के प्रसाद होमियोपैथिक क्लीनिक शाहगंज रोड एचडीएफसी बैंक के पीछे पर विशाल नि:शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। शिविर का उद्घाटन भारत माता, पवन पुत्र हनुमान जी तथा होमियोपैथिक चिकित्सा के जनक डॉक्टर हनीमैन की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर पूर्व विधायक डा० हरेन्द्र सिंह तथा प्रजापिता ब्रम्हा कुमारी की बहन आरती ने किया। इस मौके पर शिविर समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक डा० हरेन्द्र सिंह ने कहा कि गरीब एवं  मजदूरों के लिए ही नहीं अपितु समाज के हर वर्ग के लिए होमियोपैथिक चिकित्सा आज भी सस्ती एवं लोक प्रिय है। 


इस पद्धति से उपचार कराए जाने पर रोगी पर कोई अन्य प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता। शिविर में डा० अजय कुमार सिंह, डा0 अमरनाथ पाण्डेय डा० वृजेश कुमार सिंह तथा डा० अनुराधा मिश्रा ने प्रतिभाग किया।  शिविर का समापन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने किया। स्वागत भाषण आयोजक डा० प्रमोद  मिश्र ने किया। इस मौके पर पूर्व जिलाधिकारी दिनेश सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि वैभव सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमेश मिश्र, डा० प्रकाश शुक्ल, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनिल यादव, मंत्री रायसाहब यादव, रानी सिंह, जटाशंकर सिंह, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता योगेश तिवारी, पूर्व प्रबन्धक विनोद कुमार सिंह, प्रबन्धक ओमप्रकाश सिंह, पत्रकार अर्जुन शर्मा व अमित पाण्डेय उपस्थित रहे।


हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +