चंदवक (Jaunpur)। बता दे कि बरैक्षाबीर गांव में गोमती पुल से सोमवार की सुबह श्री गणेश राय पीजी कालेज डोभी की बीए प्रथम की छात्रा 20 वर्षीय प्रियंका ने नदी में छलांग लगा दी। छलांग लगाते देख मछुवारों ने 20 वर्षीय प्रियंका को बचाने का प्रयास किया। जब काफी कड़ी मकस्त के बाद छात्रा को बाहर निकाला गया तो देर हो जाने से उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से परिवार वालो में कोहराम मच गया।
फाइल फोटो |