रिपोर्ट - अमित कुमार पांडेय
महराजगंज । बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में विधानसभा बदलापुर के अन्तर्गत लमहन सेक्टर के लमहन गांव में कैडर कैंप और समीक्षा बैठक में पूर्व जिला सचिव रत्नेश बौद्ध ने अपने संबोधन में कहा आगामी लोक सभा के चुनाव में अपने संगठन के बल पर पूरी मजबूती के साथ चुनाव लडेंगे।इस कार्यक्रम में धर्मपाल बौद्ध जिला प्रभारी जौनपुर,हरपाल गौतम,
सत्यप्रकाश त्यागी,सुनील कुमार गौतम विधानसभा अध्यक्ष बदलापुर,रोहित गौतम,संजय गौतम, इरसाद अंसारी,राकेश मिश्रा, सत्यव्रत,राम आसरे मौर्य,आदि लोग उपस्थित रहे।