जौनपुर न्यूज़। जनपद अंतर्गत खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा रोड पर स्कूल आने जाने वाली छात्राओं व महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले मनचले को पुलिस टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज करने के बाद चालान न्यायालय भेज दिया। बता दे कि काफी दिनों से इस पिलकिछा मार्ग पर राह चलती छात्राओं व महिलाओं पर फब्तियां कसने का मामला पुलिस तक पहुंच रहा था। जब पुलिस दबिश को पहुंचती मनचले नौ दो ग्यारह हो जाते थे। बता दे कि मंगलवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे राह चलती महिला पर फब्तियां कसते समय ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम फुन्नन गौतम निवासी नकबी पिलकिछा बताया।
Jaunpur News : राह चलती छात्राओं व महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले मनचले गिरफ्तार
सितंबर 06, 2023