अपने मन पसंद की खबरें खोजें

JAUNPUR NEWS : बहरे कानो तक अपनी आवाज़ पहुँचाने के लिये अक्सर धमकों की ज़रूरत पड़ती है - डॉ प्रमोद के सिंह



रिपोर्ट - जय प्रकाश तिवारी 

सुजानगंज जौनपुर । शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व मुंगरा बादशाहपुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ प्रमोद के सिंह ने भगत सिंह जयंती पर प्रणवम् स्कूल के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा भगत सिंह को सबसे महत्वपूर्ण समाजवादी क्रांतिकारियों में से एक माना जाता है। सिंह के दादा ने लाहौर में खालसा हाई स्कूल में भाग लेने के सिंह के आवेदन को अस्वीकार कर दिया क्योंकि वह ब्रिटिश साम्राज्य के प्रति उनकी भक्ति से असहमत थे। आर्य समाज संस्थान में शिक्षा प्राप्त करने के परिणामस्वरूप भगत सिंह आर्य समाज सिद्धांत से बहुत प्रभावित थे। वह ब्रिटिश सरकार के खिलाफ किए गए दो हिंसक कृत्यों और बाद में उनकी मृत्यु के कारण प्रसिद्ध हुए। भगत सिंह कहते थे बहरे कानो तक अपनी आवाज़ पहुँचाने के लिये अक्सर धमकों की ज़रूरत पड़ती है ।

भारतीय स्वायत्तता की जांच के लिए 1928 में ब्रिटिश सरकार द्वारा साइमन कमीशन की स्थापना की गई थी। हालाँकि, इस पैनल में एक भारतीय प्रतिनिधि की अनुपस्थिति के कारण, कई राजनीतिक संगठनों द्वारा इसका बहिष्कार किया गया था। लाला लाजपत राय ने एक जुलुस का नेतृत्व किया और स्थिति के विरोध के रूप में लाहौर स्टेशन की ओर मार्च किया। पुलिस ने लाठी चार्ज किया परिणामस्वरूप प्रदर्शनकारियों को बेरहमी से पीटा गया। लाला लाजपत राय को बुरी तरह घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया और कुछ सप्ताह बाद उनकी मृत्यु हो गई। भगत सिंह इस घटना से बहुत क्रोधित हुए और प्रतिशोध लेने का फैसला किया। उन्होंने ब्रिटिश पुलिसकर्मी जॉन पी. सॉन्डर्स की हत्या कर दी और बाद में अपने सहयोगियों के साथ दिल्ली की सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेंबली में बम फेका। भगत सिंह ने उस घटना में अपनी भूमिका को स्वीकार किया जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। 

भगत सिंह ने मुकदमे के दौरान हुई जेल के दौरान भूख हड़ताल का नेतृत्व किया। 23 मार्च, 1931 को भगत सिंह उनके साथियों राजगुरु और सुखदेव को फाँसी दे दी गई। वक्ताओं के क्रम में अजीत शर्मा,सोनाक्षी तिवारी आदि वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन विजय शंकर दूबे व अध्यक्षता शिक्षक कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष श्याम शंकर उपाध्याय जी ने किया । इस अवसर पर पंकज सिंह,पंकज मणि तिवारी,नीलम सोनी,सुनीता सोनी,दिव्या तिवारी, नीता तिवारी,अस्मिता शुक्ला, निशा बानो,वंदना जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे। कुलदीप पांडेय ने आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile