रिपोर्ट - अमित कुमार पांडेय
तेजीबाज़ार (जौनपुर) । जिले के जलालपुर क्षेत्र के रामपुर सोइरी(धनेहुँवा) ग्राम निवासी समाजसेवी गयाप्रसाद पटेल (77 वर्ष) की आयु में रविवार को बीएचयु में इलाज के दौरान निधन हो गया। ये काफी समय से बीमार चल रहे थे। निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। दरवाजे पर अपने सगे सम्बन्धियों का आना जाना लग गया, ये नायब तहसीलदार महोबा धनराज कुमार पटेल, डा. नक्षत्रधारी पटेल व जगधारी पटेल के पिता थे। उनके निवास स्थान पर सोमवार को शोक संवेदना देने पहुंचे फिल्म अभिनेता/समाजसेवी चन्दन सेठ, संतोष सिंह आई.इ.एस.,कृष्णराज सिंह तहसीलदार मडियाहुं, दिग्विजय सिंह मंडल अध्यक्ष, देवव्रत सिंह उप खण्ड अभियंता, अजीत जायसवाल नायब तहसीलदार, विक्रम नायब तहसीलदार, विरेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार केराकत, डा. सच्चिदानंद एचओडी उमानाथ सिंह मेडिकल कालेज, अजय पटेल ग्राम प्रधान, विनय वर्मा समेत सैकड़ो लोगों का ताता लगा रहा।।