अपने मन पसंद की खबरें खोजें

JAUNPUR NEWS : कैम्प लगाकर सौ लोगों को दिलाई गई सदस्यता



रिपोर्ट - अमित कुमार पांडेय

महराजगंज (जौनपुर)। गुरुवार को साधन सहकारी समिति फत्तूपुर महराजगंज बाजार में सदस्यता कैम्प लगाया जिसमे सौ नए सदस्य बने।एडीओ कोऑपरेटिव संजय सिंह ने बताया कि ब्लॉक में 2800 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है अब तक दस समितियों में लक्ष्य के ऊपर 3000 सदस्य जोड़े जा चुके हैं जिसमे महराजगंज अव्वल नम्बर पर है 10 समितियां में फत्तूपुर में सबसे ज्यादा सदस्य बने हैं अपर जिला सहकारी अधिकारी ओम प्रकाश यादव द्वारा कैम्प में सदस्यों को लाभ बताते हुए जागरूक किया।मौके पर सचिव सर्वदेव दूबे,सभापति भोला प्रसाद सेठ,केवटली डेल्हूपुर प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सेठ,शिव कुमार सोनी, डेलीगेट सहित सदस्य उपस्थित रहे।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile