पुलिस द्वारा गिरफ्तार - युवक |
-
जौनपुर न्यूज़ : पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रामपुर पुलिस ने तलवार से केक काटने वाले युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया उसके पास तलवार भी पकड़ा गया। रामपुर के औरा गांव निवासी मोहम्मद अयान ने 25 अगस्त को अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटकर फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी जमालापुर उप निरीक्षक कश्यप कुमार सिंह ने कुंभापुर गेट के पास से एक तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया।। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुध्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-159/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।