अपने मन पसंद की खबरें खोजें

यूपी के जौनपुर में तीन थानों की पुलिस के साथ हुए मुठ़भेड़ में 02 अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार


Jaunpur news: 02 inter-district vicious criminals arrested in encounter with police of three police stations.

जौनपुर । जनपद में लगातार पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में, डा0 बृजेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्वेक्षण में प्र0नि0 खुटहन योगेन्द्र सिह मय हमराह व प्र0नि0 शाहगंज श्री आदेश कुमार त्यागी मय हमराह व थानाध्यक्ष सरपतहा श्री बिनोद कुमार सिह मय हमराह के द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान दो अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी अमजद शेख पुत्र अनवर शेख निवासी पटैला थाना खुटहन जौनपुर और दूसरा सारिक पुत्र सलाउद्दीन निवासी पटैला थाना खुटहन जौनपुर को पुलिस ने लक्ष्मी मोड से आगे 500 मीटर ग्राम सुइथाखुर्द से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। दोनों घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के पास से तमंचा कारतूस व गांजा बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile