अपने मन पसंद की खबरें खोजें

संदिग्ध दशा में 19 वर्षीय युवती की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम


प्रतापगढ़ । कोतवाली अन्तर्गत मदनगढ़ बेलहा क्षेत्र में रविवार की सुबह एक युवती की कमरे में संदिग्ध दशा में मौत हो गई।जब मौत की जानकारी परिवार वालो को मिली तो लोगों में हड़कंप मचा दिया है, परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के बजाय, युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज कोतवाली के मदनगढ़ बेलहा निवासी जीतलाल कोरी की पुत्री शान्ति (19 साल) की रविवार की सुबह लगभग 07 बजे संदिग्ध दशा में मौत हो गयी।

मृतक के परिवार वालों ने बताया कि शान्ति सुबह नहाने के कपड़ा लेने के लिए कमरे में गयी थी। कुछ देर बाद घर के लोगों ने उसे कमरे में फर्श पर बेसुध पड़े देखा तो चीख पुकार मच गयी। जबतक परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे की इसी बीच उसकी सांस थम गयी। इस घटना से परिवार में मातम छा गया।


मृतका शांति स्थानीय अल्का प्रमोद तिवारी स्कूल में क्लास 12th की छात्रा थी। वह एक भाई व तीन बहनें में तीसरे नम्बर की थी। परिजनों ने युवती के शव का श्रृंगवेरपुर में अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now