बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुशहा द्वितीय गांव में एक बस्ती में रविवार को धर्मांतरण की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा, परन्तु पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही धर्मांतरण कराने वाली टीम के सभी सदस्य नौ दो ग्यारह हो गए।
घर में प्रार्थना सभा कराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं और पुरूष एक रूम में बैठे नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में एक युवक प्रार्थना करवा रहा है। बाकी लोग सामने बैठकर ताली बजाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को संज्ञान में लेकर प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। इस बीच सभी फरार हो गए थे। प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि मौके पर धर्म परिवर्तन कराने का कोई साक्ष्य नहीं पाया गया। यदि ऐसा होगा तो कार्रवाई की जाएगी