गोरखपुर । गगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिउटंहा बसावनपुर में जमीनी विवाद को लेकर बुधवार की शाम एक मनबढ़ ने तमंचे से दूसरे पक्ष पर फायर कर जानलेवा हमला किया था। गगहा पुलिस ने गुरुवार को तमंचे से फायर करने के आरोपी तारणहार यादव को गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रकहट संवाददाता के अनुसार गगहा थाना क्षेत्र के चिउटहा बसावनपुर निवासी सोहन तिवारी व तारणहार यादव के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। बुधवार की शाम लगभग 4.30 बजे सोहन तिवारी अपने खेत की जुताई करवा रहे थे तभी तारणहार यादव कट्टे के साथ खेत में पहुंचा और खेत जोतने से मना करने लगा इसी दौरान गाली गलौज शुरू हो गई जहां विवाद के दौरान तारणहार ने कट्टे से एक गोली फायरिंग कर दी उसे पकड़ने के लिए सोहन तिवारी व मृत्युंजय तिवारी आगे बढ़े तो उसने दूसरी गोली भी चला दी।
जमीनी विवाद में फायरिंग करने वाला आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अक्टूबर 20, 2023