अपने मन पसंद की खबरें खोजें

बड़ी खबर: सवारियों से भरी प्राईवेट बस पलटने से चार की मौत, कई घायल



मिर्जापुर। संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी बांध के पास एक दुखद घटना घटित हुई, जहां हालिया जा रही एक बस पलट गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में चार यात्रियो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री घायल होने की खबर हैं। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज हेतु हॉस्पिटल ले जा रही है। मिर्जापुर से शिवराज नाम की बस हलिया के कुशियरा तक जाती है। रास्ते में मड़िहान व संतनगर क्षेत्र पड़ता है। शुक्रवार की सुबह लगभग 50 सवारियों को लेकर बस हलिया जा रही थी। मिर्जापुर से शिवराज नाम की बस, हलिया के कुशियरा जाने वाली है और इसके दौरान रास्ते में मड़िहान और संतनगर क्षेत्र आता है। इस बस में शुक्रवार की सुबह लगभग 50 सवारियों के साथ यात्री मौजूद थे। हालिया तक की इस यात्रा के दौरान बस पलट गई, बस के पलटने से यात्री दब गए। जिससे वहां इस घटना से हड़कंप मच गया और वहां के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला।प्राप्त जानकारी के अनुसार चार यात्रियों के दबकर मौत की बात बताई जा रही है। मौके में पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए अस्पताल के लिए भेजा है। सीओ लालगंज मंजरी राव ने बताया कि पांच के मौत की सूचना मिली है। मौके पर जाकर पड़ताल के बाद सही जानकारी दी जाएगी।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile